Hindi, asked by SumitiChaudhary1187, 1 year ago

Vishalkay ka samas vigrah

Answers

Answered by dabbu48
34
विशाल है जिसकी काया
karamdharya


it will be very helpful to you
Answered by bhatiamona
15

विशालकाय का समास विग्रह  

Answer:

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

विशालकाय का समास विग्रह= विशाल है काया जिसकी

विशालकाय में बहुव्रीहि समास  होता है |

बहुव्रीहि समास - जिन दो पदों में कोई भी पद प्रधान न हो बल्कि कोई अन्य पद प्रधान हो, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं । इसमें विग्रह करते समय ‘वाला’, ‘वाली’ या ‘जिसका’, ‘जिसके’ शब्दों का प्रयोग होता है।  

Similar questions