Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Vishesan ke kitne aur kaun se bhed hote hain? unke naam bataye?

Answers

Answered by Nandinikaushik
3
visheshan ke 5 bhed hote h:
गुणवाचक विशेषण eg-(i) भाव- अच्छा, बुरा, कायर, वीर, डरपोक इत्यादि ।

(ii) समय- अगला, पिछला, दोपहर, संध्या, सवेरा इत्यादि ।

(iii) आकार- गोल, सुडौल, नुकीला, समान, पोला इत्यादि ।

(iv) रंग- लाल, हरा, पीला, सफेद, काला, चमकीला, फीका इत्यादि ।

(v) दशा- पतला, मोटा, सूखा, गाढ़ा, पिघला, भारी, गीला, गरीब, अमीर, रोगी, स्वस्थ, पालतू      इत्यादि ।

(vi) काल- अगला, पिछला, नया, पुराना इत्यादि ।

(vii) स्थान- भीतरी, बाहरी, पंजाबी, जापानी, पुराना, ताजा, आगामी आदि।
संख्यावाचक विशेषण-जिससे संख्या मालूम पड़े । जैसे- पांच किताबें, दो गाय, पांच गेंद, पांच सौ रुपए, कुछ रुपए इत्यादि ।

परिमाणवाचक विशेषण-iske 2 prakaar hote hain nishchit eg- ek leetar paani aur ek kilo pyaaj. aur anishchit-thoda pani aur thoda chawal
सार्वनामिक विशेषण-1. वह आदमी व्यवहार से कुशल है।
2. कौन छात्र मेरा काम करेगा?
व्यक्तिवाचक विशेषण-1. वह लड़की विद्यालय जा रही है।
2. कोई लड़का मेरा काम कर दे।
3. कुछ विद्यार्थी अनुपस्थित हैं।

Anonymous: please edit and include examples
Similar questions