Hindi, asked by dhruv2830, 1 year ago

visheshan bataiye Garibi Bhool​

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

संज्ञा(Noun)की परिभाषा

संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते है, जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते है।

दूसरे शब्दों में- किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।

जैसे- प्राणियों के नाम- मोर, घोड़ा, अनिल, किरण, जवाहरलाल नेहरू आदि।

वस्तुओ के नाम- अनार, रेडियो, किताब, सन्दूक, आदि।

स्थानों के नाम- कुतुबमीनार, नगर, भारत, मेरठ आदि

भावों के नाम- वीरता, बुढ़ापा, मिठास आदि

यहाँ 'वस्तु' शब्द का प्रयोग व्यापक अर्थ में हुआ है, जो केवल वाणी और पदार्थ का वाचक नहीं, वरन उनके धर्मो का भी सूचक है।

साधारण अर्थ में 'वस्तु' का प्रयोग इस अर्थ में नहीं होता। अतः वस्तु के अन्तर्गत प्राणी, पदार्थ और धर्म आते हैं। इन्हीं के आधार पर संज्ञा के भेद किये गये हैं।

Answered by bhatiamona
15

गरीबी और भूल का विशेषण इस प्रकार होगा....

गरीबी = गरीब

भूल = भूलना

Explanation:

किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं। विशेषण किसी संज्ञा या सर्वनाम शब्द के अंत में लगकर या किसी शब्द से पहले एक विशिष्ट शब्द के रूप में प्रयुक्त होकर संज्ञा या सर्वनाम को एक विशेषता प्रदान करते हैं। इससे उस शब्द को एक वैशिष्ट्य अर्थ मिलता है।

विशेषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं...

  • संख्यावाचक विशेषण
  • गुणवाचक विशेषण
  • परिमाण वाचक विशेषण
  • सार्वनामिक विशेषण
Similar questions