visheshan of Diwas. ,dhayan , divas
Answers
Answer:
विशेषण = किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। विशेषण शब्द की विशेषता बताने वाला के विशेषण रूप, गुण, स्वभाव, संख्या, आकार आदि पर हो सकता है।
विशेषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं...
गुणवाचक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
सार्वनामिक वाचक
प्रश्न में पूछे गए ध्यान और दिवस शब्दों का विशेषण इस प्रकार होगा...
ध्यान — ध्येय
दिवस — दिवसीय
ये दोनों परिमाण वाचक विशेषण हैं, क्योंकि ये शब्द का परिमाण बताते हैं..
कुछ अन्य विशेषण
दिन — दैनिक
उदय — उदित
योग — योगी
आश्रय — आश्रित
आतंक — आतंकित
घमंड — घमंडी
दान — दानी
धर्म — धार्मिक
विशेषण
जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता ( गुण , दोष , रंग - रूप , स्वभाव , आकार , संख्या , मात्रा , या परिमाण आदि ) बताते हैं , उन्हें विशेषण करते हैं ।
विशेषण के चार भेद होते हैं :-
- गुणवाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशेषण
- परिमाणवाचक विशेषण
- सार्वनामिक विशेषण
- आपका प्रश्न :- दिवस , ध्यान ?
- दिवस :- दिवसीय
- ध्यान :- ध्येय
- ◾ विशेषण द्वारा जिन शब्दों का विशेषता बताई जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं ।
_______________________________
__________धन्यवाद____________