Hindi, asked by AKSHIT947, 3 months ago

visheshan shabd likho
1.rashtra
2.banaaras
3.marm
4.bhitar

Answers

Answered by pandaXop
20

✬ उत्तर ✬

1.) राष्ट्र

  • राष्ट्रीय

2.) बनारस

  • बनारसी

3.) मर्म

  • मार्मिक

4.) भीतर

  • भीतरी

______________________

◆ विशेषण किसे कहते हैं ?

  • संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को विशेषण कहा जाता है।

  • उदाहरण - बड़ा ,मोटा , छोटा , मेहनती , बहुत इत्यादि।

  • विशेषण के कुछ भेद और उनके एक उदाहरण ↓

  1. गुणवाचक विशेषण -वैसे विशेषण जो किसी वस्तु के गुणों के बारे में बताए। वह मेहनती लड़का है। यह सुंदर बालक है , राम बुद्धिमान है , यह काम सरल है , राम विद्वान है , कर्ण दानी था इत्यादि।
  2. संख्यावाचक विशेषण -वैसे विशेषण जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या के बारे में बताए। अभी पन्द्रह दिन बाकी हैं। , दस दिन बीत गए। इत्यादि।
  3. परिणामवचक विशेषण - वैसे विशेषण शब्द जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल या मात्रा का बोध कराए । क्लास में बहुत लोग थे।
  4. सार्वनामिक विशेषण -वैसे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा से पहले लगकर उस संज्ञा शब्द की विशेषण की तरह विशेषता बताते हैं उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं। यह घर बड़ा है।
Answered by gurmanpreet1023
16

Answer:

_____________________

1.राष्ट्र - राष्ट्रीय

_____________________

2.बनारस - बनारसी

_____________________

3 .मर्म - मार्मिक

_____________________

4.भीतर - भीतरी

_____________________

Similar questions