Hindi, asked by Ravitejamaroju7762, 8 months ago

Vishnu prabhakar ke natak lekar Vishnu prabhakar ki natak lekhak par prakash daliye

Answers

Answered by 7415536811ksm
0

विष्णु प्रभाकर जी का जन्म 21 जून, सन् 1912 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के मीरापुर ग्राम में हुआ था। इनकी आरंभिक शिक्षा मीरापुर में हुई। बाद में वे अपने मामा के घर हिसार चले गए। श्री प्रभाकर के लेखन के मुख्य अवयव राष्ट्रीयता, देशभक्ति, सामाजिक चेतना है। इनकी रचनाएं 'अर्धनारीश्वर' तथा 'आवारा मसीहा' बहुत लोकप्रिय है। इन्हें सन् 1993 में साहित्य अकादमी पुरस्कार, सन 1995 में महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से तथा सन् 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से अलंकृत किया गया। इनका देहावसान 11 अप्रैल, सन् 2009 में हुआ। इन्होंने अपनी वसीयत में अपने संपूर्ण अंग दान करने की इच्छा व्यक्त की थी। इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया। उनके पार्थिव शरीर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को सौंप दिया गया।

Hope it helps you!

Mark me as Brainliest!

Similar questions