Hindi, asked by Saimon13, 9 months ago

Vishv jal diwas pr vigyapan in hindi

Answers

Answered by khushpreet50
2
  • विश्व जल दिवस २२ मार्च को मनाया जाता है
  • । इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
  • ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई तथा वर्ष १९९३ में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना था।
  • १९९३ में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था और संयुक्त राष्ट्र संघ ने १९९२ में अपने 'एजेंडा २१'में रियो डी जेनेरियो में इसका प्रस्ताव दिया था।

please follow me.......

Similar questions