Hindi, asked by Shabberhussain1030, 1 year ago

Vishwa shanti ki mang sarvadhik prasangik hai iss tathya par apne vichar likho

Answers

Answered by navpreetkaur411
54

शांति शब्द, लोगों के लिए अपने ग्रह को स्वतंत्रता, खुश और प्यारा स्थान बनाने के लिए अवधारणा है। अहिंसा का विचार एक आध्यात्मिक योजना है, जिसका अनुसरण करके वातावरण में अच्छे और सकारात्मक विचारों का प्रसार किया जा सकता है।

मेरे सहित दुनिया को शांत करने के लिए कई लोग अलग-अलग तरकीबें अपनाते हैं। मेरे ओपीनो में, एक शांतिपूर्ण जगह रहने के लिए अधिक विश्वसनीय है। विश्व शांति की मांग वास्तव में आपके काम, दैनिक गतिविधियों और आपके परिवेश के लिए प्रासंगिक है। मुझे लगता है कि लोगों को उनके मानव अधिकार के बारे में संबोधित करने और शांति से उनका पालन करने से हवा में शांति तत्व पैदा हो सकता है।

मेरे मन में कुछ बिंदु हैं जिनके माध्यम से हम खुशी और शांति की लहर फैला सकते हैं:

1. आपसी समझ या अग्रेंमनेट्स के माध्यम से संघर्षों को हल करें। परिणामस्वरूप, मैन पावर की हानि, संसाधनों में कटौती हो सकती है।

2. एकता किसी भी युद्ध को जीतने के लिए एक एकल तथ्य है।

3. सहयोग से दुनिया को हरा-भरा और युद्ध से मुक्त बनाना है।

अपने देश को लोकतांत्रिक बनाने के लिए जनता को जागरूक करने की एक पहल है कि शांति शब्द उनके लिए क्या मायने रखता है। विश्व युद्ध मुक्त बनाने के लिए दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।


anushka6734: can u answer in hindi
anushka6734: I think ur answer is wrong
Answered by sahiljawale2006
4

Answer:

Answer:विश्वबंधुता अर्थात संपूर्ण विश्व के लोगों में एक - दूसरे के प्रति भाईचारे का भाव , चाहे वह व्यक्ति किसी भी जाति , धर्म अथवा देश का हो । विश्वबंधुता के स्थान पर आज राष्ट्रवाद की भावना अधिक बलवती हो चुकी है । परिणामानुसार संपूर्ण विश्व धीरे - धीरे विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है । लोगों में इंसानियत से अधिक अपनी जाति , धर्म व देश के प्रति निष्ठा दिखाई दे रही है , जिसका सीधा व प्रतिकूल प्रभाव ' वसुधैव कुटुम्बकम् ' की भावना पर पड़ रहा है । सभी अपने जाति , धर्म व देश को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की होड़ में लग गए हैं । आज एकदूसरे से बड़ा बनने की होड़ को खत्म कर प्रेम की राह पर चलने के लिए विश्व के सभी राष्ट्रों व नागरिकों को आगे आने की बहुत आवश्यकता है । प्रेम व भाईचारे को इसी भावना को जागृत कर हम विश्व के विनाश को रोक सकते हैं । अत : वर्तमान युग में विश्व शांति को माँग सर्वाधिक प्रासंगिक व अत्यधिक आवश्यक है ।

Similar questions