Hindi, asked by tarunthakur2453, 9 months ago

Vishwas Vishwas Shabd mein kaun sa upsarg hai

Answers

Answered by Priatouri
21

वि + श्वास

Explanation:

  • हिंदी भाषा के कुछ ऐसे शब्दांश जो किसी भी मूल शब्द के आगे लग कर उस मूल शब्द के मूल अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं।
  • उपसर्ग के प्रयोग से मूल शब्द का भी परिवर्तन हो जाता है।
  • इनका प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है।
  • हिंदी व्याकरण में चार प्रकार के उपसर्गों प्रचलित हैं। जैसे संस्कृत के उपसर्ग (अति, अधि, अनु आदि), हिंदी के उपसर्ग (अ, दु, नि, भरा आदि), उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग और अंग्रेजी के उपसर्ग (बद, सर आदि) तथा उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय।

और अधिक जानें:  

मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए  

brainly.in/question/7787671

Similar questions