vismayadibodhak kise khte h
Answers
Answered by
18
hey mate,
विस्मयादिबोधक की परिभाषा
ऐसे शब्द जो वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा आदि भाव व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त हों, वे विस्मयादिबोधक कहलाते हैं। ऐसे शब्दों के साथ विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) का प्रयोग किया जाता है। जैसे: अरे!, ओह!, शाबाश!, काश! आदि।
विस्मयादिबोधक के उदाहरण :
अरे!, आप कौन हो!
हे राम, यह कैसे हुआ!
धिक्कार है तुम्हे!
हाय, मुझे देर हो गयी!
जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्यों में देख सकते हैं, अरे, हे राम, हाय आदि शब्दों का प्रयोग हुआ है। इन शब्दों से किसी तीव्र भावना को जताने का प्रयास किया जा रहा है। अतः ये शब्द विस्मयादिबोधक कहलायेंगे।
kartik3176:
tnx
Similar questions