Hindi, asked by junaidhkd5289, 1 year ago

Viswh ozone diwas par vichar

Answers

Answered by Agathakulmitra
2

Answer:

विश्व ओज़ोन दिवस' या 'ओज़ोन परत संरक्षण दिवस' 16 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है।

लोगों को ओज़ोन परत के संरक्षण हेतु जागरुक करना|

इतिहास 23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

1987 में 16 सितंबर में हमारी ओजोन में हुये छिद्र की चिंता के उपाय हेतु कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में 33 देशों के बीच कई राज्यों की एक मीटिंग हुई और फिर इस पर हस्ताक्षर किए गए। जिसमें हमारे भारत ने भी हस्ताक्षर किये। जिसे मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के नाम से जाना गया। 1985 में सबसे पहले अंटार्टिका में सबसे पहले इस छिद्र को देखा गया था।

पृथ्वी के वायुमंडल, समताप मंडल में ओजोन की एक परत है। यह लगभग 10 किलोमीटर की जगह घेरे हुये है और यह जमीन से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर है। जिसे O3 भी कहते है। ओजोन की सही मात्रा मौसम को भी प्रभावित करती है। यह पृथ्वी पर विभिन्न स्थानों में भी अलग-अलग जगह पर अलग अलग है।

Answered by Anonymous
0

hope it will help uh...

plz. mark it as BRAINLIEST

Attachments:
Similar questions