Science, asked by kingfisherbadboy, 3 months ago

vitamin a , b , c , d

What is important for our body and what is not. ?????

tell me answer hindi not English okk understand ​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

विटामिन (vitamin) या जीवन सत्व भोजन के अवयव हैं जिनकी सभी जीवों को अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है। रासायनिक रूप से ये कार्बनिक यौगिक होते हैं। उस यौगिक को विटामिन कहा जाता है जो शरीर द्वारा पर्याप्त मात्रा में स्वयं उत्पन्न नहीं किया जा सकता बल्कि भोजन के रूप में लेना आवश्यक है।

फल एवं सब्जियाँ विटामिन के अच्छे स्रोत हैं।

विटामिन की कमी से होने वाले रोग का विस्तृत रूप ----

विटामिन ए -- वृद्धि रुकना रतौधी व जीरफ्थेल्मिया , संक्रमण के प्रति प्रभाव्यता, त्वचा और झिल्लियों में परिवर्तन का आना, दोषपूर्ण दांत आदि ।

विटामिन बी1 -- वृद्धि का रुकना ,भूख और वजन का घटना ,तंत्रिका विकास ,बेरी बेरी ,थकान का होना ,बदहजमी ,पेट की खराबी आदि ।

विटामिन बी2-- वृद्धि का रुकना , धुधली दृष्टि का होना ,जीभ पर छाले का पड़ जाना ,असमय बुढ़ापा आना ,प्रकाश ना सह पाना आदि ।

विटामिन बी3-- जीभ का चिकनापान ,त्वचा पर फोड़े फुंसी होना,पाचन क्रिया में गड़बड़ी ,मानसिक विकारों का होना आदि ।

विटामिन बी5-- पेशियो में लकवा ,पैरो में जलन आदि ।

विटामिन बी6-- त्वचा रोग ,मस्तिष्क का ठीक से काम ना करना ,शरीर का भार कम होना, अनीमिया आदि ।

विटामिन बी7-- लकवा की शिकायत ,शरीर में दर्द , बालों का गिरना तथा वृद्धि में कमी आदि ।

विटामिन बी12-- रुधिर की कमी ।

विटामिन सी -- मसूड़े फूलना ,अस्थियों के चारो ओर श्राव , जरा सी चोट पर रुधिर निकलना (स्कर्वी ),अस्थियां कमजोर होना आदि ।

विटामिन डी -- सूखा रोग (रिकेट्स),कमजोर दांत ,दातों का सड़ना आदि ।

विटामिन ई -- जनन शक्ति का कम होना ।

विटामिन के -- रुधिर का स्राव होना ,ऐंठन , हीमोफीलिया आदि ।

searched on goog-le ✌️

Answered by maira2756
1

Answer:

Vitamin A , B , C , D all are important for our body .

Vitamin A is important for eyesight

Creates skin, hair and mucous membranes and keeps them in good condition

Strengthens the immune system

Vitamin B is important for Effects the human metabolism

Move red blood cells throughout the body, which contain oxygen.

Important for process of protein synthesis and creation of energy for doing activities

Vitamin C is important for collagen production that gives strength to bones, cartilages, ligaments, tendons, muscle, teeth and blood vessels.Protects gums and muscles

Speeds up the healing of wounds.

Vitamin D is important for Regulates calcium movement from bone to blood and vice versa

Supports strong teeth and bones as it helps the body absorb calcium.

Similar questions