Hindi, asked by fiza8826, 11 months ago

viyogi Hari Vishnu Mandir kahan banana Chahte Hain​

Answers

Answered by coolthakursaini36
2

वियोगी हरि के मन में हमेशा से एक विश्व मंदिर बनाने की चाहत थी। जिस कारण उनके मन में कई तरह के सवाल उठते रहते थे कि उनका विश्व मंदिर कैसा होगा तथा उसका निर्माण किस तरह से किया जाएगा।

योगी हरि जी एक ऐसा विश्व मंदिर बनाना चाहते थे कि जिस मंदिर को देखते ही दर्शक प्रसन्नता से खिल उठे। उस मंदिर में भिन्नताओं में अभिन्नता दिखाने की चेष्टा भी की जाएगी। वे उस मंदिर का ऐसा नक्शा बनाना चाहते थे कि जो सबकी आंखों में बस जाए। वे उस मंदिर में ऐसे ऐसे भावपूर्ण चित्र अंकित करना चाहते हैं कि पाषाण हृदय भी दर्शकों को उनमें सत्य और प्रेम का कुछ ना कुछ संदेश दे सके।

उस मंदिर में श्री राम तथा गरीब गुह को गले लगाए हुए चित्र भी होंगे तथा भालिनी के हाथ से जूठे बेर चखते श्रीराम भी होंगे।

Similar questions