Hindi, asked by krishnakumar47906, 2 months ago

VLADDA
IVIC: UJIVU ORO
IYI ART
GENERAL INSTRUCTIONS
इस प्रश्न पत्र में चार खंड है क ख ग घ।
. चारों खंडों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
यथासंभव प्रत्येक खंड के क्रमशःउत्तरदीजिए।
.
खण्ड (क) गद्यांश
1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- (1*5=5)
किंतु, खेती-बाड़ी करते, परिवार रखते भी बाल गोबिन भगत साधु थे। साधु की सब परिभाषाओं
वाले' कबीर' को साहब मानते थे। उन्हीं के गीतों को गाते, उनके आदेशों पर चलते कभी झूठ नहीं
व्यवहार रखते ,किसी से भी दो टूक बात करने में संकोच नहीं करते ,ना किसी से खामखा झगड़ा म
की चीज नहीं छूटे ना बिना पूछे व्यवहार में लाते । इस नियम को कभी-कभी इतनी बारीकी तक ले
को कुतूहल होता, कभी वह दूसरे के खेत में शौच के लिए भी नहीं बैठते। वह गृहस्थ थे लेकिन उन
साहब की थी । जो कुछ खेत में पैदा होता सिर पर लादकर पहले उसे साहब के दरबार में ले जाते
चार कोस दूर पर था । एक कबीरपंथी मठ से मतलब वह दरबार में भक्तों रूप रख लिया जाकर
जो उन्हें मिलता उसे घर ले आते और उसी से गुजर चलाते ।
क. बाल गोबिन भगत किन्हें अपना साहब मानते थे?
ख.वह अपनी सारी अनाज कहाँ पहुंचा देते थे?
ग. बाल गोबिन भगत किनके गीतों को गाते थे?
घ. वह सभी के साथ कैसा व्यवहार रखते थे ?
ङ. यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
खण्ड- ख (पाठय- पुस्तक से)
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (2*3=6)
क. परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिए?
ख. भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाता है?
ग. सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैएन क्यों कहते थे?
खण्ड- ग (व्यवहारिक व्याकरण)
3. निर्देशानुसार उत्तर दीजिए- ( 1+4=4)
क.यह पुस्तक अप्पू की है ।(रेखांकित पद का पद परिचय दीजिए)​

Answers

Answered by kumaribabli367
0

Answer:

jfvdvdsksvd f f f c c f. gf f. d d d. d dd f f.

Similar questions