vo gaun ko ja raha h Sanskrit me
Answers
Answer:
राजगढ़ (मध्य प्रदेश)। अगर आप इस गाँव में जाते हैं और लोग आपसे संस्कृत में बात करते हैं तो चौंकिएगा मत। एक गाँव ऐसा है जहां बुढ़े हों या बच्चे हर कोई फर्राटेदार संस्कृत बोलते हैं। यही नहीं गाँव में घरों की दीवारों पर संस्कृत में ही श्लोक लिखे गए हैं और घरों के नाम भी संस्कृत में ही लिखे गए हैं। मध्यप्रदेश का झिरी गाँव पूरे देश में संस्कृत गाँव के नाम से मशहूर है। झिरी गाँव राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित है। गाँव में संस्कृत भारती से जुड़े कुछ लोग करीब 15 साल पहले यहां आए थे। तभी से संस्कृत भाषा लोगो के इतनी भा गई कि लोगों ने इसे पूरी तरह अपना लिया। लोगों को यह भाषा मीठी लगती है। इसमें बोल चाल से अपनापन लगता है। गाँव के हरिवंश सिंह चौहान कहते हैं, "संस्कृत हमारी मातृ भाषा है, जैसे जब एक दूसरे से मिलते हैं तो हिंदी में बात करते हैं, 'आप कहां जा रहे हो, आप कहां से आ रहे हो', वही हम संस्कृत में कहते हैं, भवना कुत्र गच्छति, कुता: गच्छति। यही नहीं यहां से जो हमारी बहनों की शादी दूसरे गाँवों में हुई वहां भी जाकर वो लागों को संस्कृत सिखा रही हैं।" यहां हाय, हैलो, नमस्कार, गुड मॉर्निंग या राम-राम नहीं बल्कि संस्कृत में नमो- नम: बोला जाता है। मोबाइल फोन पर बात करना हो या फिर खेती बाड़ी की बात करनी हो एक दूसरे से संस्कृत में बातें करना पुरातन काल की याद ताजा कर देता है। गाँव में आकर ऐसा लगता है मानो हम भारत के वैदिक काल या आदि काल में लौट आए हों।
https://www.gaonconnection.com/gaon-connection-tvvideos/sanskrit-speaking-village-jhiri-rajgarh-madhya-pradesh-46626
Explanation: