Biology, asked by praty95, 1 year ago

vocal cord Cancer symptoms in Hindi​

Answers

Answered by bharti7267
1

hello mate ,

Here is your answer~~~

कैंसर की शुरुआत में रोगी में ऐसे लक्षण देखने को मिलने हैं –

आवाज में भारीपन – आप धूम्रपान करते हैं और अगर पिछले कुछ समय से आपकी आवाज में बदलाव आ गया है तो सावधान हो जायें| आवाज में बिना वजह भारीपन आना कैंसर का लक्षण है|

सांस लेने में तकलीफ – गले में कैंसर के मरीज को सांस लेने में बहुत असहजता महसूस होती है| अगर यह समस्या लगातार रहती हो तो डॉक्टरी जांच आवश्यक है|

खाना निगलने में परेशानी – रोगी को खाना चबाने और खाना निगलने में भी दिक्कत होती है| कई बार तो लोगों से तरल पदार्थ भी नहीं पिया जाता है| ऐसे में लोग खाना कम कर देते हैं जिससे स्वास्थ्य पर और ज्यादा विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है| यदि भोजन निगलने या कुछ पीने में परेशानी आये तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें|

गले में सूजन – गले में सूजन होना सामान्य बात नहीं है| अगर सूजन अपने आप ठीक हो जाती है तो चिंता का विषय नहीं है लेकिन अगर सूजन लम्बे समय के बावजूद सही नहीं हो रही तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए क्यूंकि यह कैंसर की पहचान है|

बोलने में दिक्कत – जब स्वरनली में दिक्कत होने लगती है तो रोगी को बोलने में भी परेशानी महसूस होने लगती है| अगर बोलते समय गले में दर्द या कोई दिक्कत महसूस हो तो सावधान हो जाइये और जांच कराइये|

गले का कैंसर सबसे ज्यादा गरीब और कम आय वाले लोगों में देखने को मिलता है| भारत में कैंसर के कुल मामलों में से 4.8% मामले गले के कैंसर के ही होते हैं| अगर शुरुआत में रोग पकड़ में आ जाये तो इलाज संभव है नहीं तो गले का कैंसर एक जानलेवा बिमारी है|

जब गले का कैंसर अंतिम चरण में होता है तो रोगी न तो कुछ खा पी पाता है और ना ही वह सही से बोल पाता है| गले के वोकल कोर्ड काफी हद तक खराब हो चुके होते हैं| ऐसे में डॉक्टर रोगी के गले में एक नली डालते हैं| इसी नली की सहायता से रोगी को खिलाया और पिलाया जाता है| और इसी नली से रोगी सांस ले पाता है|

गले का कैंसर तीन प्रकार का होता है – सुप्राग्लोटिस, ग्लोटिस और सबग्लोटिस

सुप्राग्लोटिस कैंसर हमारे देश में सबसे ज्यादा पाया जाता है, गले के कैंसर के रोगी ज्यादातर सुप्राग्लोटिस कैंसर से ही पीड़ित होते हैं| ग्लोटिस कैंसर कुछ कम पाया जाता है और सबग्लोटिस कैंसर बहुत ही कम यानि ना के बराबर पाया जाता है|

गले के कैंसर को शुरूआती दिनों में पहचानना बेहद जरुरी है क्यूंकि यह धीरे धीरे फैलता जाता है और गर्दन में लिम्फ नोड्स तक फ़ैल जाता है| इसके बाद रोगी के गले में बहुत अधिक सूजन रहने लगती है और बोलने में भी दिक्कत महसूस होती है|

Similar questions