Hindi, asked by Kaifkhan9654, 1 year ago

Vraksharopan essay in sanskrit plz its urgent

Answers

Answered by mchatterjee
0
आदित्य पुस्तकालय मे गुरुवार को बार अध्यक्ष नारायण दास व पुस्तकालय अध्यक्ष ओमकार नाथ के सौजन्य सें पुस्तकालय के अन्दर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने हाथो से पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके, अन्धाधुधं पेड़ो की कटाई से पर्यावरण से उत्पन्न होने वाली बिमारियां तेजी से बढ़ी है|

हम लोग इसे केवल वृक्षों को लगा कर ही दूर कर सकते है| इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवधार सिंह, मणि शंकर पाण्ड़ेय, शिवपूजन सिंह, भैयालाल सिंह, पुस्तकालय महामंत्री विजय शंकर पाठक, शहाबुद्दीन, दल श्रृंगार, लाइब्रेरीएन चन्द्र प्रकाश आदि लोग मौजद रहे।
Similar questions