Hindi, asked by Rumela, 1 year ago

vriksh Hamara Jeevan


on this topic give me a Hindi nibandh of 10 to 12 lines.
please use easy words. ​

Answers

Answered by solankipankaj6351
3

वृक्षों एवं पर्यावरण का गहरा संबंध है । प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए धरती के 33% भाग पर वृक्षों का होना आवश्यक है । वृक्ष जीवनदायक हैं । ये वर्षा लाने में सहायक होते हैं । धरती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं । वृक्षों की कृपा से ही भूमि का कटाव रुकता है । सूखा कम पड़ता है तथा रेगिस्तान का .फैलाव रुकता है । वन एवं वृक्ष ध्वनि प्रदूषण भी रोकते हैं । यदि शहरों में उचित अनुपात में वृक्ष लगा दिए जाएं तो प्रदूषण की भयंकर समस्या का समाधान हो सकता है । वनों में लगे वृक्ष ही नदियों, झरनों एवं अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों के भंडार हैं ।

इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें लकड़ी, फूल-पत्ते, खाद्य-पदार्थ, गोंद तथा अन्य सामान मिलता है । जैसे-जैसे उद्योगों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे–वैसे वृक्षों की संख्या घटती जा रही है । वाहन बढ़ते जा रहे हैं । वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ वृक्षों को आवश्यकता भी बढ़ती जाएगी । इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना पड़ेगा । अपने घर, मुहल्ले, ग्राम में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने होंगे । पेड़-पौधे तो हुमारा -जीवन हैं । हम पेड़-पौधों से हैं, पेड़- पौधे हमसे हैं । पेड़-पौधों के साथ मानव बहुत पुराना संबंध है ।

Hope this helps you

Answered by RaimaSarkar199
1

Answer:

hi

I forgot my password

this is my account only

Similar questions