Hindi, asked by totaldancediva3031, 1 year ago

Vriksh hamare sache mitra par anuched short essay

Answers

Answered by Dolly000
5

कटाई कर रहा है जिस वजय से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है प्रदूषण की समस्या बड़ रही है और धरती के रक्षा कवच में प्रदूषण के कारण दरार पड़ रही है और धरती लगातार गर्म हो रही है।

इसीलिए दोस्तों पेड़ो के प्रति हमें कुछ जागरूकता देखानी होगी जिससे हम इन बढ़ती हुई समस्याओं को रोक सकें।

पेड़ों के कारण ही बारिश का बहुत सारा जल नाले नदियों में जाने की वजाय पेड़ों द्वारा सोख लिया जाता है जिससे बाढ़ का खतरा कम हो जाता है। इसीलिए पेड़ों को काटना यानि के अपने जीवन को संकट में डालना है इसीलिए हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा नए पेड़ लगाने चाहिए।

अंत : पेड़ -पौधे हमारे मित्र हैं इन्हें बचाना हमारा सब का कर्तव्य बनता है।

Similar questions