Hindi, asked by srg231975, 1 year ago

Vriksh se hame kya hani milti hai

Answers

Answered by AbhinavKaushal33
7
kuch bhi nahi hani hoti hai
Answered by Tanya131
5
Hlo frnd,

वृक्ष चिकित्सा के लिए भी उपयोग में लाये जाते हैं । जैसे-नींबू, नीम, तुलसी, आंवला आदि । इनके छाल और पत्तों से अनेक प्रकार की जीवनोपयोगी दवाइयां बनती हैं और इनके सेवन से शारीरिक रोग नष्ट होते हैं । प्राचीन भारतीय साहित्य भी वृक्षारोपण के अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा है ।

जैसे-अभिज्ञानशाकुन्तलम में कालिदास की नायिका शाकुन्तला वृक्षों का रोपण करती थी और मृगार प्रिय होने पर भी उन पुष्पों को नहीं तोड़ती थी । अनेक दयालु राजाओं ने भी सड़कों के दोनों किनारे पर छायादार और फलादार वृक्ष लगवाए थे ।

वृक्षों के फैलाव के सिमटने का कारण बढ़ती हुई जनसंख्या है । उनके रहने के लिए मकान, खेलने के लिए पार्क और मनोरंजन के लिए सिनेमाघर चाहिए । उनकी इन मांगों को पूरा करने के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है । अब हमें वनों में नंगापन और भवनों में दस मंजिल ऊँची इमारतें नजर आती हैं ।

शहरों में कारखानों और यातायात के धुओं से प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है । वर्षा का समय पर न होना या अतिवृष्टि होना, आदि भी वनों के अभाव के कारण होते हैं । चोरी छिपे वन में लगे पेड़ों को काटने से, वन्य पशुओं जैसे- शेर, चीता, बाघ, हाथी, नील गाय, हिरण आदि के घरों को हम बर्बाद कर डालते हैं ।

Hope this answer will helps u...
Similar questions