Hindi, asked by sureshmahanjan, 7 months ago

vriksharopan Samaroh ka vrutant lekhan Hindi mein

Answers

Answered by shivanktyagi71
1

Answer:

आज हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण का समारोह हुआ। मां पर मुख्य अतिथि भी शामिल थे। बढ़ती गर्मी बेवक्त बरसात प्राकृतिक आपदा इन सब का कारण है कटते वृक्ष व लुप्त वन। अतः इनका संरक्षण हमारा अपना संरक्षण है। आज हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन हुआ। विद्यार्थी व शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने भी अपना योगदान दिया। विद्यालय की इस प्रयास से विद्यार्थियों को ना केवल प्रेरणा व संदेश मिला अपितु उन्होंने इस प्रकार अपनी सहभागिता के लिए प्रशंसनीय कहा। इस प्रकार ही देश में हरित क्रांति लाई जा सकती है। गिरते जल स्तर की चिंता जताते हुए सभी को जल एवं प्राकृतिक संरक्षण का संदेश भी दिया। प्राकृतिक जलवायु एवं संरक्षण ओं का सुंदर रूप है। इसमें सभी ने प्रतिज्ञा ली कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए सदा सर्वदा कार्यत रहेंगे एवं फिर से हरियाली लाकर भूमि को सौंदर्य से युक्त करेंगे।

Similar questions