Vrikshon ko animesh Atal aur Chintit kyun kaha gaya hai?
Answers
Answer:
संवाद सहयोगी, टूंडला: विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विजय ने एमएस स्कूल में पौधरोपण कर सभी से पौधों की देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति को वरदानी इसलिए कहा गया है, कि वह परमात्मा का दिया हुआ अनुपम उपहार है। जिसकी वास्तविक अनुभूति के लिए प्रकृति के साथ समय बिताना व तालमेल बनाए रखना आवश्यक है। जितना हम प्रकृति के सानिध्य में रहेंगे आत्मा उतनी ही सतोप्रधान बनती जाएगी । राजयोग शिक्षिका बीके रेनू बहन ने कहा कि पर्यावरण दिवस के इस मौके पर हम सभी कम से कम पांच पौधे लगाकर उनकी देखभाल पेड़ बनने तक करें। एक पेड़ एक पुत्र के समान है। बिना पेड़ों के मानव जीवन संभव नहीं है। लगातार पेड़ों का कटान होने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। ममता बहन ने कहा कि वृक्षों की सेवा बच्चों की तरह करनी चाहिए। वृक्षों की संख्या कम होने से ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वृक्ष धरा के आभूषण हैं प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से पांच पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य संजीव चार्ल्स तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आदर्श जिज्ञासु, रामेश्वर नाथ मिश्रा, सचिन शर्मा, जितेंद्र दीक्षित, तस्लीम जाफरी, रमेंद्र प्रताप सिंह , धीरज भाई आदि मौजूद रहे। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई छात्रों द्वारा पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य रंगेश उपाध्याय ने बच्चों को पौधे लगाने को प्रेरित किया। अमित उपाध्याय ने छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी सुनील ने बच्चों को जानकारी दी। आशीष जैन, सुशील जैन ,प्रमोद तोमर, उपासना पचौरी, लव गौतम आदि मौजूद रहे। तहसील परिसर में एसडीएम एकता सिंह, तहसीलदार डॉ.गजेन्द्र पाल सिंह व बीडीओ नरेश कुमार ने पौधरोपण किया।