History, asked by kallu1125, 1 year ago

vruksh lagao Paryavaran Bachao essay in Hindi 150 words​

Answers

Answered by harshchaturvedp9fczl
2

Answer:

प्रकृति के द्वारा दिया गया हमारे जीवन में पेड़ बहुत अनमोल उपहार है। ये धरती पर हरे सोना के सामान है और हरेक के जीवन में बहुत मायने रखता है। पेड़ों के कुछ महत्व को यहां उल्लेखित किया गया है जो साबित करेंगे कि क्यों पेड़ों को बचाना जीवन बचाना है:

वायुवाहित कण, रसायन, जहरीले गैसों, गर्मी को घटाना, CO2 का उपभोग और दूसरे प्रदूषक जैसे सल्फर डाईऑक्साइड और नाईट्रोजन डाईऑक्साइड को रोकने और छानने के द्वारा पेड़ हवा को साफ करने और ताजा करने का बहुत महत्वपूर्ण साधन है (क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादित करते हैं और ग्रीन हाउस गैसों को सोखते हैं)।

पर्यावरण में खतरनाक गैसों के लिये पेड़ प्राकृतिक कूड़ेदान की तरह कार्य करता है।

पेड़ प्राकृतिक छाया और ठंडी हवा का साधन है और कृत्रिम ठंडा करने की तकनीक जैसे पंखा, कूलर, एयर कंडीशन आदि से ज्यादा आरामदायक और फायदेमंद होता है।

पवन के ताकत को तोड़ने में ये असरकारी है इस वजह से घरों, वनस्पति और खेत आदि को सुरक्षित करने में मददगार है।

शहरी क्षेत्रों में खासतौर से धूल के स्तर और प्रदूशण के स्तर को कम करने के द्वारा हमें स्वस्थ रखता है।

हवा को ताजा करने के द्वारा पेड़ हमें साँस संबंधी गड़बड़ी और समस्याओं से बचाता है।

ये ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद करता है और ध्वनि बाधा के रुप में असरकारी है क्योंकि आवाज़ को रोकने में पत्थर के जैसे बहुत प्रभावशाली तरीके से कार्य करता है। ये हमें भीड़-भाड़ वाले सड़कों, रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डों आदि के आवाजों से बचाता है।

पेड़ मिट्टी बहने से बचाता है, बारिश के पानी के संरक्षण में मददगार है और तूफान के दौरान अवसाद जमा होने से बचाता है।

Similar questions