Hindi, asked by nivedithaanil5557, 1 year ago

vruksha aur panchi ke bich ka savad

Answers

Answered by mchatterjee
3

पेड़-- पंक्षी तुम बहुत प्यारी हो।

पंक्षी-- पेड़ तुम बहुत दिलवाली हो।

पेड़-- मैंने क्या किया?

पंक्षी-- तुम मुझे अपने साथ रहने की जगह देती हो।

पेड़-- सदियों से पंक्षी पेड़ की छाया में ही रहते आए है फिर मैं क्यों रोकू तुमको।

पंक्षी-- यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।

पेड़-- हां पंक्षी।

Answered by Anonymous
2
Hey dear friend ,

Here is your answer - -

वृक्ष - पंक्षी सुनो !

वृक्ष - बोलो पंक्षी ।

वृक्ष - क्या तुम दायें दिशा में देखकर बता सकते हो कि कोई पानी लेकर आ रहा है ??

पंक्षी - हाँ मित्र , क्यों नहीं ।
तुम थोड़ी देर इंतजार करो , मैं अभी आता हूँ ।

वृक्ष - जल्दि आना मित्र ।

___;_______( कुछ समय बाद ) __________

पंक्षी - हाँ मित्र ! जो व्यक्ति तुम्हें कल पानी देने आया था , वही व्यक्ति आज भी पात्र में पानी लेकर आ रहा है ।

वृक्ष - धन्यवाद मित्र ।

पंक्षी - ये तो मेरा फ़र्ज़ था। अपने मित्र की मदद करते हुए मुझे अच्छा लगता है ।



Thanks ;) ☺☺☺☺
Similar questions