Vruksha lagao Desh bachao in Hindi small
Answers
पेड़ हमें जीवन देता है और जीवन जीने के लिये बहुत ज़रुरी होता है। बहुत सारे लोग आर्थिक रुप से जीने के लिये पेड़ों पर निर्भर होते हैं उदाहरण के तौर पर कागज उद्योग, रबर उद्योग, माचिस उद्योग आदि। पेड़ों की मुख्य भूमिका हमें शुद्ध ऑक्सीजन और हवा देना है तथा CO2 का उपभोग करना है जबकि ये हमें सुरक्षा, छाया, भोजन, कमाई का ज़रिया, घर, दवा आदि भी उपलब्ध कराते हैं।
पेड़ धरती पर बारिश का साधन होता है क्योंकि वो बादलों को आकर्षित करते हैं जो अंत में बारिश लाता है। ये मृदा अपरदन होने से भी बचाते हैं और प्रदूषण से बचाने के द्वारा पर्यावरण को ताजा रखते हैं। पेड़ जंगली जानवरों का घर भी है और जंगलों में जंगली जानवरों का साधन है। पेड़ बहुत मददगार होते हैं तथा मानवता के उपयोगी मित्र होते हैं। ये सीवेज़ और रसायनों को छानने के द्वारा मिट्टी को साफ करते हैं, ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं, आकस्मिक बाढ़ को घटाते आदि हैं। हमारे जीवन में पेड़ों की महत्ता और मूल्य को देखते हुए हमें जीवन और पर्यावरण बचाने के लिये पेड़ों का सम्मान करना चाहिये।
वृक्ष लगाओ देश बचाओ यह नारा हमने अनेकों बार सुना है वृक्ष हमारे जीवन का आधार है I एक देश की सुंदरता एक अच्छे पर्यावरण से ही है जो पेड़ पौधों से हरा भरा हो। हमारी प्रकृति ने हमें वह सब सुख सुविधाएं प्रदान की है जो जीवन जीने के लिए आवश्यक है I हमें वृक्षों से फल, फूल, सब्जियां, जड़ी-बूटी आदि प्राप्त होती है I आज के दौर में देश में अनेकों बीमारियों ने घर कर लिया है जिसका इलाज पेड़ द्वारा प्राप्त जड़ी बूटियों से ही हो सकता है I वृक्ष लगाने के लिए हमारे देश में अनेकों प्रयास अभियान होते रहते हैं I हमारे देश में बहुत अधिक प्रदूषण हो रहा है जिससे हवा में जहरीले गैस मिल जाती है अथवा मनुष्य बीमार हो जाता है I अगर वृक्ष नहीं होंगे तो हम सही मात्रा में ऑक्सीजन गैस प्राप्त नहीं कर पाएंगे। जिससे हमें साँस आदि की बीमारी हो जाएगी।