vrutant lekhan in hindi on swatantrata divas
Answers
Answer:
सबसे पहले कुछ लाइनें मेरे भारत के नाम -
ना पूछो जमाने से की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी दिल में हिंदुस्तानी हैं।
आज हम यहां पर अपना 71 या स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जिस पर बहुत गर्व का अनुभव कर रहा है -
आजाद हुआ आज का दिन देश हमारा,
इस वास्ते 15 अगस्त हम प्यार करते हैं।
इस दिन के लिए नींद जवाहर ने तजी था,
नेताजी पर पोशाक सिपाही की सजी थी।
गूँजा था आज विश्व में जयहिन्द का नारा,
इस वास्ते 15 अगस्त है हमें प्यारा।
आज हम जिस तरह से 15 अगस्त को मनाते हैं, मैं उसका सख्त विरोधी हूँ। आज वर्तमान समय मे प्रत्येक जगह स्वतंत्रता दिवस का दिखावा किया जाता है। केवल भाषणबाजी होता है, नेताजी आते हैं झंडा फहराते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे हैं और दासों देकर चले जाते हैं, और फिर पूरे साल उस स्कूल में दर्शन देने नहीं आते हैं। उनके लिए दो लाइनें -
बस नारो में गाते रहिये, हिंदुस्तान हमारा है,
छूकर देखो पता चले यह तो जलता अंगारा है।
और अंत में अपने देश की व्यवस्था पर कुछ कहना चाहता है कि
राम तुम्हारी गंगा मैली,
गंगाजल भी खारा है, फिर भी गर्व से कहता हूं कि -
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा है।
धन्यवाद
And lastly I can that -
★ ★ East and West ,
India is best .★ ★
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ;)