Vrutant lekhan of varshik mahotsav
Answers
Answered by
15
वृतांत लेखन वार्षिक महोत्सव
पिछले हफ़्ते की 21 मार्च को हमारे स्कूल डी. ए .वी पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव मनाया गया। वार्षिक महोत्सव पर कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| वार्षिक महोत्सव में शिक्षा मंत्री जी को भी आमंत्रित किया गया था | वह अपना कीमती समय निकाल कर हमारे स्कूल का वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए | वार्षिक महोत्सव में स्कूल के बारे में और बच्चों के परीक्षा परिणामों के बारे में बताया गया |
सभी कक्षा के छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए| मुख्य अध्यापक ने सभी कक्षा के विजेता छात्रों को शुभकामनाएँ दी और इनाम दिए | मुख्य अध्यापक ने हमें अच्छा भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| छात्रों ने नाटक से लेकर नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए | सब ने वार्षिक महोत्सव बहुत आनन्द लिया |
Similar questions