vrutant lekhan on pradushan niyantran samaroh
Answers
प्रति वर्ष 2 दिसंबर को दुनियाभर में 'राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस' मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य है औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाना, साथ ही हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना और उनमें होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरह से समाज में जागरूकता फैलाना।
2 दिसंबर को पूरे दिन 'राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस' के रूप में समर्पित है। इस दिन को उन लोगों की याद और सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा दी थी।
भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जो आपको मालूम होना चाहिए -
1. भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को हुई थी।
2. भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से 'मिथाइल आइसोसाइनेट' नाम का जहरीला रसायन व साथ ही अन्य रसायनों का रिसाव
हुआ था, जिस कारण से लाखों लोगों की जानें गई थी।
3. एक रिपोर्ट के अनुसार 5 लाख से अधिक लोगों की इस जहरीली गैस के रिसाव के कारण तुरंत मृत्यु हो गयी थी।
4. कई लोगों ने गैस त्रासदी से संबंधित बीमारियों के कारण कुछ दिनों व महीनों बाद अपनी जाने गंवा दी।
5. भोपाल गैस त्रासदी पूरे विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रुप में जाना गया।
nt lekhan on pradushan niyantran samaroh