Hindi, asked by rushiyoyo5807, 7 months ago

Vyakaran ki paribhasha dete Hue bataiye ki Iske kitne Bhag kiye Jaate Hain

Answers

Answered by jagmeetsoin73
1

Explanation:

व्याकरण वह शास्त्र है, जो हमे किसी भाषा के शुद्ध रूप को लिखने और बोलने के नियमो का ज्ञान करवाता है.”

व्याकरण के अंग (Parts of Hindi Vyakaran)

भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि है. ध्वनि और उसकी लिपि प्रतिक दोनों के लिए हिंदी में वर्ण शब्द का प्रयोग होता है. ध्वनियाँ या वर्णों से शब्द तथा शब्दों से वाक्य बनता है.

भाषा के इन मुख्य तीन अंगो के आधार पर ही व्याकरण के तीन विभाग माने गए है-

 वर्ण विचार- वर्ण विचार के अंतर्गत वर्ण, उसके भेद, आकार, उच्चारण, उनके संयोग या मेल के नियमो आदि पर विचार किया जाता है.

 शब्द विचार- इस विभाग के अंतर्गत शब्द, उसके भेद, उत्पत्ति, रचना तथा रूपान्तर आदि के नियमों आदि पर विचार किया जाता है.

वाक्य विचार- इसके अनतर्गत वाक्य से सम्बंधित उसके भेद, विश्लेषण, रचना, अवयव तथा शब्दों से वाक्य बनाने के नियमों की जानकारी दी जाती है.

Similar questions