Science, asked by rohitbittu8185, 11 months ago

Vyakhya kijiye Tait
per chalna cutting kyon hota hai

Answers

Answered by kirat7524
0

Explanation:

हम चलते हैं तो एक पैर एक जगह जमा देते हैं और दूसरे पैर को उठाकर आगे रख देते हैं। फिर आगेवाला पैर को उस जगह जमादेते हैं और पीछे वाले पैर को उठाकर आगे रख देते हैं। चलते समय ये क्रिया बार बार हम करते रहते हैं।

जब हम एक पैर जमीन पर जमा देते हैं तो घर्षण की वजहसे वहां स्थीर होजाता हैं। बर्फ में घर्षण ना के बराबर होता हैं। अतः एक पैर को ज़माने में मुसीबत होजाती हैं। कई बार पैर स्थीर तो हो जाता हैं पर अचानक फिसलभी जाता हैं।

इस कारण से हम बर्फ पर चलना मुश्किल पाते हैं। मगर फिसलन होने के कारण हम skating भी तो कर पाते हैं। कुदरत ने तो हमें दूसरा तरीका बहाल तो किया हैं। मौका मिले तो उसका मज़ा लेंगे।

hope it helps uh..m

Similar questions