Hindi, asked by dheerajsingh2190, 10 months ago

Vyakti ka bhav vachak sangya​

Answers

Answered by rishiwa
20

Answer:

the answer is vyaktitav mark me as brainliest..

Answered by bhatiamona
3

Vyakti ka bhav vachak sangya​

व्यक्ति की भाववाचक संज्ञा क्या होगी ?

व्यक्ति की भाववाचक संज्ञा इस प्रकार होगी :

व्यक्ति

भाववाचक संज्ञा : व्यक्तित्व

व्याख्या :

जिन शब्दों से किसी पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे, ईमादारी, निपुणता, दयालुता, मिठास, अपनत्व आदि।

भाववाचक संज्ञा व्यक्ति, वस्तु अथवा पदार्थ की अवस्था का बोध कराती है।

संज्ञा व्याकरण की भाषा में उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान या उसके नाम के प्रकट करते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं :

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

हिंदु की भाववाचक संज्ञा क्या है ?

https://brainly.in/question/17411436?msp_srt_exp=4

राष्ट्र की भाववाचक संज्ञा बनाइये।

https://brainly.in/question/18545155?msp_srt_exp=6

Similar questions