Hindi, asked by KothaTeja5464, 10 months ago

Vyaktivachak sangya or jativachak sangya me antar batayiya

Answers

Answered by GrandmasterAKR
26

Answer:

जिन संज्ञा शब्दों एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे—राम, श्याम, कुर्सी, पटना, बिहार आदि।

जिन संज्ञा शब्दों से जाति का बोध होता है, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। इसके दो भेद हैं— द्रव्य वाचक एवं समूहवाचक। जैसे--

वस्तु – मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक आदि।

स्थान – गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी आदि।

प्राणी – आदमी, जानवर, पशु, पक्षी, गाय, लड़का आदि।

Hope this will help you.

Mark me as the BRAINLIEST.

Answered by hariom882004
15

Answer:

व्यक्तिवाचक संज्ञा ( Proper noun ) किसी व्यक्ति के नाम, कोई स्थान, कोई जानवर एवं किसी वस्तु का नाम होती हैं | जैसे -- राम, नागपुर, dairy milk, मुकु( कोई पालतू कुत्ता)

जातिवाचक संज्ञा (Common noun) वह होती हैं जिसका कोई निश्चित नाम नहीं होता हैं |

आशा हैं आपको समझ आया होगा..

कृपया मुझे brainliest बनाइये..

Similar questions