Vyavsayik Rachna aur Vikas ke bich kya Antar hai
Answers
Explanation:
व्यावसायिक संरचना एवं विकास के बीच गहरा संबंध हैं। व्यवसायों को मुख्यत: तीन वर्गों में बांटा गया है - प्राथमिक ,द्वितीयक तथा तृतीयक। यदि द्वितीयक तथा तृतीयक व्यवसायों में काम करने वाले लोगों का अधिक अनुपात लगा हो, तो देश विकास के उच्च स्तर पर होता है । इसके विपरीत यदि प्राथमिक व्यवसायों में लोग अधिक संख्या में लगे हो तो देश विकास के निम्न स्तर पर होता है ।
उदाहरण के लिए हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी विकासशील है क्योंकि देश की लगभग 64% जनसंख्या 2001 के अनुसार कृषि पर निर्भर है । इसके विपरीत अमेरिका जैसे विकसित देश में अधिकांश लोग द्वितीयक तथा तृतीयक व्यवसाय में लगे |
hope it helps
if it helps you so plz mark me as brainliest answer
Answer:
hope it will help you and sorry if it is wrong and mark @samyakk1 answer brainlist please. have a nice day dear.