Hindi, asked by aafrinkhanpathan65, 1 month ago

vygyarth अर्थ का बोध करने वाली शब्द शक्ति को क्या कहते है ​

Answers

Answered by sharmasarita2415
2

उत्तर:-

शब्दद या शब्द समूह में जो अर्थ छिपा होता है, उसे प्रकाशित करने वाली शक्ति का नाम शब्द शक्ति (shabd shakti) है। शब्द से अर्थ का बोध होता है और शब्द को 'बोधक' ( बोध करानेवाला) और अर्थ को 'बोध्य' (जिसका बोध कराया जाये) कहा जाता है ।शब्द तीन प्रकार के होते हैं- वाचक, लक्षक एवं व्यंजक, इन्हीं शब्दों के अनुरूप ही तीन प्रकार के अर्थ होते हैं वाच्यार्थ, लक्ष्यार्थ एवं व्यंग्यार्थ। इन अर्थों का बोध शब्द शक्तियों द्वारा होता है, दूसरे शब्दों में प्रत्येक शब्द से जो अर्थ निकलता है, उसका बोध कराने वाली शक्ति शब्द शक्ति कहलाती है। अत: शब्द शक्तियों के तीन भेद हुए

••• धन्यवाद •••

Similar questions