Wad-wiwad on aaj ki jarurat:ekal pariwar ya sanyukt pariwar
Answers
एकल परिवार में रहना मेरे लिए एक प्रश्न नही एक समस्या है।बहुत तकलीफ होती है मुझे अपनो के बीच दूरियाँ देखकर।क्यों आज के इंसान को अपनो के नाम पर पत्नी और बच्चे ही अपने लगते है।आज छोटे परिवार में आपके माँ-बाप के लिए भी जगह नही है।घर जाने के लिये छुट्टियाँ नही मिलती लेकिन घूमने के लिए इनके पास पर्याप्त समय है।
आज का इंसान इतना स्वतंत्र है कि रिश्ते उसे बंधन लगते है।खुशी की परिभाषा ही बदल गयी है।कौन चाहता है अपनो के करीब रहना,वक्त पर अपनो के काम आना।फोन पर शुभकामनाएं देकर हम खुदको व्यवहारिक और सामाजिक समझते है।कभी अपने दोनों बच्चों को साथ खेलते, साथ खाते देखकर हम कितने खुश होते है और अपने भाई के प्रति वह भाव नही रख पाते।
आज हम रिश्तों को अपने हिसाब से समय देते है किसी भी तरह का समझौता नही करना चाहते।संयुक्त परिवार में रहने के लिए धैर्य की जरूरत है, प्रेम की जरूरत है,संतुलन की जरूरत है सामाजिक होने की व्यवहारिक होने की जरूरत है।स्वार्थ की भावना को जितना दूर रखोगे ,अपनो के उतने करीब आओगे।
मैं तो इसी हक़ मैं हूँ की संयुक्त परिवार बेहतर है पर इनके टूटने का सबसे बड़ा कारण है आपसी सामंजस्य की कमी । मनुष्य की वृति अब ऐसी हो गयी है कि वह सिर्फ अपना भला सोचने लगा है आज कोई भी आपस में समंजन करके नही चलना चाहता है जब त्याग करने की बात आती है तो सब पीछे हटने लगते है । आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो की बचपन में पढ़े नैतिक शिक्षा के पाठो को भूले नही है और उनका पालन करते है इसीलिए आज भी संयुक्त परिवार अस्तित्व में हैं।
बचपन में हमे कृतज्ञता , ईमानदारी , लालच का फल , सहायता करना ये सब सिखाया जाता है जिससे की हम व्यावहारिक रूप से भी संपन्न रह सके पर ये सब व्यर्थ हो जाता है जब हम स्वार्थी हो जाते है और केवल अपने बारे में सोचने लगते है उसी दिन से संयुक्त परिवारों का पतन शुरू हो जाता है । परंतु कई बार परिस्थितियां ही ऐसी बन जाती है कि परिवार को बंटना पद जाता है जिसमे दुखी वे भी होते है जो परिवार से न चाहते हुए भी अलग हो जाते है ।
संयुक्त परिवार को संयुक्त रखने में आपसी प्रेम का भाव होना बहुत जरूरी है इसके लिए जरूरी है कि छोटी छोटी बातों को भूल कर आगे बढ़ा जाये क्योंकि ये छोटी छोटी बाते दिल में घर कर जाती है फिर प्रेम को द्वेष में बदलने का काम करने लगती है फिर टूटता है संयुक्त परिवार ।
ऊपर लिखे शब्द आप वाद विवाद दोनों मैं उपयोग कर सकते है ।