Hindi, asked by prachi9325, 1 year ago

Want a niband in hindi on मोवाइल से लाभ और हानी?

Answers

Answered by anandjsarkar
0
मोबाइल फोन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। मनुष्य पुरी तरह से इस पर निर्भर हो चुका है। मोबाइल फोन के प्रचलन को लगभग 20 साल हो गए है। लगातार इसमें बहुत से बदलाव किए गए है। कभी दिखने में तो कभी सुविधाओं में पुराने समय में टैलीफोन को प्रयोग किया जाता था जिसे एलैगजेंडर ग्राहम बैल ने खोजा था लेकिन वह एक स्थान पर ही रखा जाता था। उसके बाद मारटीन कुपर ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया ताकि उसे जेब में आसानी से ले जाया सके। मोबाइल फोन की खोज इसलिए की गई थी ताकि सुचना का आदान प्रदान आसानी से हो सके और लोगों को सुचना के लिए लंबे समय तक चिठ्ठियों का इंतजार न करना पड़े।
मोबाइल फोन ने मनुष्य की जिंदगी को आसान बना दिया है। हर काम को मोबाइल के जरिए किए जा सकता है। हम मोबाइल से पिक भी क्लिक कर सकते है, कैल्कुलेटर का भी इस्माल कर सकते है और आसानी से कोई भी सुचना एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुँचा सकते है। मोबाइल फोन आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है साथ ही स्मार्ट फोन के जरिए हम ग्यान भी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ दिया गया है जिसके माध्यम से हम ओन लाईन बैंकिंग और बिल आदि भरना आसान हो गया है। मोबाइल के आने से मनुष्य की मेहनत कम हो गई है और समय की भी बचत हुई है। मोबाइल के प्रयोग से लोग जागरूक भी हो रहे है।
जहाँ मोबाइल के इतने सारे लाभ है वहीं हानियाँ भी है। मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से आँखे खराब हो जाती है। बच्चों को कम उमर में ही फोन देने से वो गलत कामों की ओर आकर्षित हो जाते है। मोबाइल फोन के कारण साईबर कराईम की संख्या बढ़ रही है। मोबाइल फोन को अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो वह बहुत ही उपयोगी है लेकिन दुरूपयोग से हम और हमारा समाज अनेकों मुसीबतों में फस सकते है।
Similar questions