Hindi, asked by sofijet7hi0sing, 1 year ago

Want essay on rakshabandan in Hindi

Answers

Answered by sejusk288
5

रक्षाबंधन सामाजिक, पौराणिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक भावना के धागे से बना एक ऐसा पवित्र बंधन जिसे जनमानस में रक्षाबंधन के नाम से सावन मास की पूर्णिमा को भारत में ही नही वरन् नेपाल तथा मॉरिशस में भी बहुत उल्लास एवं धूम-धाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन अर्थात रक्षा की कामना लिए ऐसा बंधन जो पुरातन काल से इस सृष्टी पर विद्यमान है। इन्द्राणी का इन्द्र के लिए रक्षा कवच रूपी धागा या रानी कर्मवति द्वारा रक्षा का अधिकार लिए पवित्र बंधन का हुमायु को भेजा पैगाम और सम्पूर्ण भारत में बहन को रक्षा का वचन देता भाईयों का प्यार भरा उपहार है, रक्षाबंधन का त्योहार।

रक्षाबंधन मुख्य रूप से भारत, मॉरिशस और नेपाल में मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है। राखी भाई और बहनों के बीच के रिश्ते को मनाता है. यह भारत के अधिकांश भागों में राखी पूर्णिमा कहा जाता है।
यह पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी मनाया जाता है।
इस त्योहार को हिंदुओं, जैनियों, और कुछ सिखों द्वारा मनाया जाता है.
ऐतिहासिक रूप से राजपूत रानियों भाईचारे की निशानी के रूप में पड़ोसी शासकों को राखी के धागे को भेज करती थी।

राखी के समारोह में अपने भाई की कलाई पर बहन द्वारा राखी के धागे को बांधना शामिल है। यह बहन के प्यार और प्रार्थना उसके भाई की भलाई के लिए, और उसकी रक्षा के लिए भाई का आजीवन व्रत का प्रतीक है.
राखी का त्योहार हिंदू कैलेंडर की श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन (श्रावण पूर्णिमा) पड़ता है।

“कच्चे धागे से बनी पक्की डोर है राखी।

प्यार और मिठी शरारतों के साथ, बहन की रक्षा का अधिकार है राखी।

जात-पात , भेद-भाव को मिटाती, एकता का पाठ है राखी।

भाई-बहन के विश्वास और ज़जबात का पवित्र रूप है राखी।

Similar questions