Hindi, asked by SidhuDhoni5925, 1 year ago

Warranty and guarantee difference in hindi

Answers

Answered by Anonymous
1
प्रिय मित्र यह हे तुम्हारा उत्तर;




विक्रेता की ओर से किसी ग्राहक को दी जाने वाली एक विशेष छूट जिसमे किसी उत्पाद के खराब होने की दशा में दुकानदार/कम्पनी द्वारा उसी उत्पाद को ठीक कराकर दिया जाता है. इसी को वारंटी कहते हैं. 

यदि कोई उत्पाद गारंटी पीरियड (सामान्यतः 1 साल) के दौरान ख़राब हो जाता है और उत्पाद पर 1 साल की गारंटी लिखी गयी है तो दुकानदार ग्राहक को नया उत्पाद देने के लिए बाध्य होता है. अतः पुराने ख़राब उत्पाद के बदले नया उत्पाद देने को ही गारंटी कहा जाता है. 


धन्यवाद।
Similar questions