Ways to stop pollution In Language Hindi
Answers
Answered by
2
It's your answer ;)☺☺
पर्यावरण की बेहतरी के उपाय
1-रीसायकल हो सकें ऐसे सामान खरीदें और बरतें और रोज़ के उपयोग में आने वाला बहुत सा सामान आप दोबारा इस्तमाल कर सकते हैं.
2-प्रिंटर का इस्तमाल ध्यान से करें और उस में इस्तमाल होने वाले कागज की हो सके तो दोनों साइड इस्तमाल करें.
3-कागज या प्लास्टिक से बने प्लेट /गिलास आदि डिस्पोसबल सामान /कागज के नेपकिन आदि का प्रयोग नियंत्रत रखें.
4-कार पूल, पैदल चलना, साइकिल का इस्तमाल, ट्रेफिक सिग्नल पर गाड़ी के इंजन को बंद करना आदि विधियों से आप पेट्रोल की खपत में कमी कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अपनी गाडी के टायरों में हवा का दवाब सही रखना, गंदे फिल्टरों के समय से बदलने से, इंजिन आयल सही और अच्छी क्वालिटी का इस्तमाल करने से भी आप पेट्रोल की खपत में कमी ला सकते हैं.
5-अनावश्यक बिजली न जलाएं. घरों में ट्यूब लाईट, फ्लोरेसेंट बल्ब, एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करें.
6-घर में पानी के टपकते नलों की मरम्मत करा कर रखें. कहीं भी अनियंत्रित या खराब बहते हुए सरकारी नल /पाईपलाईन को देख कर अनदेखा न करें. उसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग में करें .
7- नहाने के टब में पानी भर कर नहाने से बेहतर है बाल्टी में पानी भर कर मग के प्रयोग से नहाना .
8-शेव या टूथ ब्रश करते समय पानी को बहते रखना पानी की बर्बादी है. ध्यान रखें ब्रश करते समय पानी को बंद कर देने से आप करीब 25 गेलन पानी हर महीने बचा सकते हैं.
9-कूलर या ऐसी से टपकते पानी को इकट्ठा करें और पौधों में डालें.
10-अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं.
11-साधारण बेटरी के स्थान पर अगर रिचारजएबल बेटरी का किसी वस्तु में विकल्प है उसी का हमेशा प्रयोग करें.
12-सामान लाने या गिफ्ट आदि देने के लिए भी रीयूसेब्ल [Reusable] बेग का इस्तमाल करें.
13-सागर, नदी तालाबों प्लास्टिक की बोतलें आदि न फ़ेंकें.
14-गुब्बारे हवा में छोड़ने की परम्परा भी ग़लत है. ये जहाँ जा कर गिरते हैं वहाँ अगर कोई जानवर इन्हें गलती से खा ले तो यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है.
15-खाना बर्बाद न करें उतना ही लें जितना खा सकें. अमेरिका के एक रेस्टोरेंट ने अपने यहाँ आनेवाले ग्राहकों के लिए सख्त हिदायतें रखी हैं कि उन्हें आर्डर किया और अपनी प्लेट में रखा सब खाना खाना ज़रूरी होगा.
16-शाकाहारी बनिये.
अमेरिका के अतिरिक्त कई देशों में धरती पर पशु धन को सुरक्षित रखने के लिए शाकाहारी मांग बनाने की दिश सुशी सकी इसकी.लोगों को इस दिशा में प्रोत्साहित और शिक्षित किया जा रहा है.
Thanks ;)☺☺☺
पर्यावरण की बेहतरी के उपाय
1-रीसायकल हो सकें ऐसे सामान खरीदें और बरतें और रोज़ के उपयोग में आने वाला बहुत सा सामान आप दोबारा इस्तमाल कर सकते हैं.
2-प्रिंटर का इस्तमाल ध्यान से करें और उस में इस्तमाल होने वाले कागज की हो सके तो दोनों साइड इस्तमाल करें.
3-कागज या प्लास्टिक से बने प्लेट /गिलास आदि डिस्पोसबल सामान /कागज के नेपकिन आदि का प्रयोग नियंत्रत रखें.
4-कार पूल, पैदल चलना, साइकिल का इस्तमाल, ट्रेफिक सिग्नल पर गाड़ी के इंजन को बंद करना आदि विधियों से आप पेट्रोल की खपत में कमी कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त अपनी गाडी के टायरों में हवा का दवाब सही रखना, गंदे फिल्टरों के समय से बदलने से, इंजिन आयल सही और अच्छी क्वालिटी का इस्तमाल करने से भी आप पेट्रोल की खपत में कमी ला सकते हैं.
5-अनावश्यक बिजली न जलाएं. घरों में ट्यूब लाईट, फ्लोरेसेंट बल्ब, एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करें.
6-घर में पानी के टपकते नलों की मरम्मत करा कर रखें. कहीं भी अनियंत्रित या खराब बहते हुए सरकारी नल /पाईपलाईन को देख कर अनदेखा न करें. उसकी रिपोर्ट सम्बंधित विभाग में करें .
7- नहाने के टब में पानी भर कर नहाने से बेहतर है बाल्टी में पानी भर कर मग के प्रयोग से नहाना .
8-शेव या टूथ ब्रश करते समय पानी को बहते रखना पानी की बर्बादी है. ध्यान रखें ब्रश करते समय पानी को बंद कर देने से आप करीब 25 गेलन पानी हर महीने बचा सकते हैं.
9-कूलर या ऐसी से टपकते पानी को इकट्ठा करें और पौधों में डालें.
10-अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं.
11-साधारण बेटरी के स्थान पर अगर रिचारजएबल बेटरी का किसी वस्तु में विकल्प है उसी का हमेशा प्रयोग करें.
12-सामान लाने या गिफ्ट आदि देने के लिए भी रीयूसेब्ल [Reusable] बेग का इस्तमाल करें.
13-सागर, नदी तालाबों प्लास्टिक की बोतलें आदि न फ़ेंकें.
14-गुब्बारे हवा में छोड़ने की परम्परा भी ग़लत है. ये जहाँ जा कर गिरते हैं वहाँ अगर कोई जानवर इन्हें गलती से खा ले तो यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है.
15-खाना बर्बाद न करें उतना ही लें जितना खा सकें. अमेरिका के एक रेस्टोरेंट ने अपने यहाँ आनेवाले ग्राहकों के लिए सख्त हिदायतें रखी हैं कि उन्हें आर्डर किया और अपनी प्लेट में रखा सब खाना खाना ज़रूरी होगा.
16-शाकाहारी बनिये.
अमेरिका के अतिरिक्त कई देशों में धरती पर पशु धन को सुरक्षित रखने के लिए शाकाहारी मांग बनाने की दिश सुशी सकी इसकी.लोगों को इस दिशा में प्रोत्साहित और शिक्षित किया जा रहा है.
Thanks ;)☺☺☺
Answered by
6
Hey!!
✔शहरी करण की प्रक्रिया को रोकने के लिए गाँवों व कस्बों में ही रोजगार व कुटीर उद्योगों व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहिए.
✔कारखानों को शहरी क्षेत्र से दूर स्थापित करना चाहिए, साथ ही ऐसी तकनीक उपयोग में लाने के लिए बाध्य करना चाहिए जिससे कि धुएँ का अधिकतर भाग अवशोषित हो और अवशिष्ट पदार्थ व गैसें अधिक मात्रा में वायु में न मिल पायें.
✔ जनसंख्या शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए ताकि जनसंख्या वृद्धि को बढ़ने से रोका जाए.
✔वाहनों में ईंधन से निकलने वाले धुएँ को ऐसे समायोजित, करना होगा जिससे की कम-से-कम धुआँ बाहर निकले.
✔ ऐसे ईंधन के उपयोग की सलाह दी जाए जिसके उपयोग करने से उसका पूर्ण आक्सीकरण हो जाय व धुआँ कम-से-कम निकले.
✔ निर्धूम चूल्हे व सौर ऊर्जा की तकनीकि को प्रोत्साहित करइसे और ज्यादा उन्नत एवं सुलभ बनाना चाहिए.
✔ शहरों-नगरों में अवशिष्ट पदार्थों के निष्कासन हेतु सीवरेज को सभी जगह बढ़ावा देना चाहिए.
✔ इन सभी चीजों को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों में इसके प्रति चेतना एवं जागृत फैलाई जानी चाहिए.
✔ इसकी जानकारी व इससे होने वाली हानियों के प्रति मानव समाज को सचेत करने हेतु प्रचार माध्यम जैसे दूरदर्शन, रेडियो पत्र-पत्रिकाओं आदि के माध्यम से प्रचार करना चाहिए.
✔शहरी करण की प्रक्रिया को रोकने के लिए गाँवों व कस्बों में ही रोजगार व कुटीर उद्योगों व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहिए.
✔कारखानों को शहरी क्षेत्र से दूर स्थापित करना चाहिए, साथ ही ऐसी तकनीक उपयोग में लाने के लिए बाध्य करना चाहिए जिससे कि धुएँ का अधिकतर भाग अवशोषित हो और अवशिष्ट पदार्थ व गैसें अधिक मात्रा में वायु में न मिल पायें.
✔ जनसंख्या शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए ताकि जनसंख्या वृद्धि को बढ़ने से रोका जाए.
✔वाहनों में ईंधन से निकलने वाले धुएँ को ऐसे समायोजित, करना होगा जिससे की कम-से-कम धुआँ बाहर निकले.
✔ ऐसे ईंधन के उपयोग की सलाह दी जाए जिसके उपयोग करने से उसका पूर्ण आक्सीकरण हो जाय व धुआँ कम-से-कम निकले.
✔ निर्धूम चूल्हे व सौर ऊर्जा की तकनीकि को प्रोत्साहित करइसे और ज्यादा उन्नत एवं सुलभ बनाना चाहिए.
✔ शहरों-नगरों में अवशिष्ट पदार्थों के निष्कासन हेतु सीवरेज को सभी जगह बढ़ावा देना चाहिए.
✔ इन सभी चीजों को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों में इसके प्रति चेतना एवं जागृत फैलाई जानी चाहिए.
✔ इसकी जानकारी व इससे होने वाली हानियों के प्रति मानव समाज को सचेत करने हेतु प्रचार माध्यम जैसे दूरदर्शन, रेडियो पत्र-पत्रिकाओं आदि के माध्यम से प्रचार करना चाहिए.
Similar questions