Hindi, asked by jessiemonias6498, 3 days ago

What are important measures to be taken while travelling in metro train in hindi?

Answers

Answered by outlawking997
2

Answer:

मेट्रो में सफर करते हुए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे जब मेट्रो आए तो आपको पटरियों से दूर रहना चाहिए क्योंकि पटरिया हमें अपनी तरफ खींचती है जिससे दर्दनाक हादसे भी घट सकते हैं दूसरा मेट्रो में हमें आराम से अंदर जाना चाहिए और कोई भी धक्का-मुक्की नहीं करनी चाहिए और हमें आराम से मेट्रो में जाना चाहिए जिससे कि मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच में जो जगह होती है उसने हमारा पैर ना जाए हमें मेट्रो से बाहर आराम से निकलना चाहिए एक-एक करके सब को जाना चाहिए नहीं तो उससे गिर भी सकते हैं और भगदड़ भी मत सकती है यह कुछ बातें बातें थी जो मैंने आपको बताने के लिए सही समझी धन्यवाद

Answered by rudh123
0

Answer:

मेट्रो रेल के फर्श पर बैठने या गंदगी फैलाने पर यात्री से 200 रूपये का जुर्माना वसूला जाता है।

हर रोज दिल्ली मेट्रो में लाखों यात्री सफर करते हैं, लेकिन इस दौरान वो कई गलतियां कर देते हैं जो कि उन्हें मेट्रो परिसर में नहीं करनी चाहिए। दिल्ली मेट्रो के कई ऐसे नियम हैं जिनका उल्लंघन करने पर यात्री को ना सिर्फ जुर्माना देना पड़ सकता है जबकि उन्हें सजा भी हो सकती है। हालांकि दिल्ली मेट्रो के कई ऐसे नियम भी है, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं दिल्ली मेट्रो के उन नियमों के बारे में, जिनके बारे में जानकर आप जुर्माने से बच सकते हैं।

मेट्रो की छत पर यात्रा करना- ये तो आप सब जानते होंगे कि दिल्ली मेट्रो में गंदगी करना या फोटोग्राफी करना अपराध है, लेकिन क्या आप जानते हैं मेट्रो की छत पर यात्रा करना भी अपराध है। सबसे खास बात ये है कि इस अपराध का जुर्माना महज 50 रुपये है और हो सकता है आपको ऐसा करने पर गाड़ी से निकाला भी जा सकता है।

संबंधित खबरें

Chanakya Niti: अपनी इन 5 आदतों के कारण कंगाल हो सकता है व्यक्ति, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

Chanakya Niti: अपनी इन 5 आदतों के कारण कंगाल हो सकता है व्यक्ति, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

Health benefits of mushrooms: सर्दी में वज़न कम करने के साथ ही, डायबिटीज भी कंट्रोल करता है मशरूम, जानिए 5 फायदे

Health benefits of mushrooms: सर्दी में वज़न कम करने के साथ ही, डायबिटीज भी कंट्रोल करता है मशरूम, जानिए 5 फायदे

यही लोग अंबानी-अडानी को आगे नहीं बढ़ाना चाहते- बंगाल-महाराष्ट्र की सरकारों ने दिया एलन मस्क को न्योता तो बिफरे फिल्ममेकर

यही लोग अंबानी-अडानी को आगे नहीं बढ़ाना चाहते- बंगाल-महाराष्ट्र की सरकारों ने दिया एलन मस्क को न्योता तो बिफरे फिल्ममेकर

Anaemia cure: बॉडी में खून की कमी को पूरा करते हैं रंगीन फल और सब्जियां, इन 5 फूड्स को करें डाइट में शामिल

Anaemia cure: बॉडी में खून की कमी को पूरा करते हैं रंगीन फल और सब्जियां, इन 5 फूड्स को करें डाइट में शामिल

मेट्रो में प्रदर्शन करना- मेट्रो में किसी चीज को लेकर प्रदर्शन करना भी अपराध है और इसकी सजा है आपको प्रदर्शन में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। साथ ही अगर आप मेट्रो में कुछ चिपकाने की कोशिश कर करते हैं तो आपको डिब्बे से बाहर निकाला जा सकता है। वहीं अगर बाहर जाने से मना करता है तो उसपर 500 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है।

शराब पीकर यात्रा करना- मेट्रो में शराब पीना या शराब पीकर उपद्रव करना, किसी से झगड़ा करना गैर कानूनी है। ऐसा करने पर सीआरपीएफ या मेट्रो कर्मचारी 200 रूपये का जुर्माना वसूलते हैं या गाड़ी से उतार भी सकते हैं।

मेट्रो की पटरी पर चलना- अगर कोई मेट्रो की पटरियों पर या किसी अवैध स्थान पर पाया जाता है तो उसपर 150 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

देखें- जनसत्ता स्पीड न्यूज

– मेट्रो रेल के फर्श पर बैठने या गंदगी फैलाने पर यात्री से 200 रूपये का जुर्माना वसूला जाता है।

–अगर कोई यात्री मेट्रो में आपत्तिजनक सामान ले जाता हुए पकड़ा जाता है तो 200 रूपये का जुर्माना लिया जाता है।

–वहीं महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में यात्रा करना भी आपके लिए महंगा पड़ सकता है।

–वहीं मेट्रो कर्मचारी की ड्यूटी में बाधा डालने पर आपसे 500 रूपये का जुर्माना वसूला जा सकता है।

– बिना टिकट या पास के यात्रा करने पर 50 रूपये का अधिभार लिया जाता है साथ ही अधिकतम किराया भी वसूला जाता है। वहीं अगर आप टिकट की राशि से ज्यादा की यात्रा कर लेते हैं तो आपको किराए के अंतर की राशि का भुगतान करना होता है।

–मेट्रो के सूचना साधनों से छेड़छाड़ करना या अलार्म का दुरुपयोग करने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला जाता है। वहीं मेट्रों की प्रोपर्टी से कुछ छेड़छाड़ करने पर भी 200 रूपये का जुर्माना है।

–मेट्रो रेल में अनाधिकृत रूप से कोई भी वस्तु बेचना अपराध है और इसके लिए 400 रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है।

– वहीं टिकट की बिक्री करना भी अपराध है, इसके लिए 200 का जुर्माना देना होता है और आपकी टिकट भी ले ली जाती ह

MAKE THE ANSWER BRAINLISTER PLEASE

Similar questions