What are saral vakya,sayunkt ,misra vakya for grade 7 inhindi?
Answers
Hello there ....
Saral vakya means one simple sentence
ex . maine bhojan kiya
Sanyukt vakya means two independent sentences joint together , and both are sensible
ex. geeta nrutya karti hai aur sangeeta gana gati hai ( aur is the conjunction joining two sentences )
Mishra vakya means one sentence is depended on other sentence . if they are separated they will have no meaning .
ex. jaise usne karm kiya , vaise use phal mila ( here both the sentences are dependent , if you take only one it will have no meaning )
Hope this will help you understand
Thank You
Answer:
वाक्य के अंग
एक वाक्य में साधारण रूप से कर्ता और क्रिया का होना आवश्यक है। इस आधार पर वाक्य के दो मुख्य अंग होते हैं
उद्देश्य
विधेय।
उद्देश्य या विधेय को मिलाकर ही एक वाक्य पूरा होता है।
उद्देश्य – जिसके बारे में कोई बात कही जाए, उसे उद्देश्य कहते हैं; जैसे
रजत घर गया
आयुष पढ़ रहा है।
यहाँ रजत तथा आयुष के बारे में बात कही जा रही है। अतः ये उद्देश्य हैं। उद्देश्य में कर्ता तथा कर्ता से संबंधित प्रयुक्त किए। गए शब्द आते हैं।
विधेय – उद्देश्य के बारे में जो कुछ कहा जाए, उसे विधेय कहा जाता है; जैसे
नेहा नाच रही है।
माँ खाना पका रही है।
यहाँ रेखांकित अंश विधेय है।
वाक्य के भेद
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं
सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
मिश्रित वाक्य