Hindi, asked by shivanim1701, 8 months ago

what are tatsam and tatbhav words?

Answers

Answered by shambhavi12102005121
1

Answer:

Tatsam and Tatbhav Shabd (तत्सम और तद्भव शब्द): इस लेख में हम तत्सम और तद्भव शब्दों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। यहाँ हम, तत्सम शब्द किसे कहते हैं? तद्भव शब्द किसे कहते हैं? तत्सम और तद्भव शब्दों की पहचान के क्या नियम हैं? और तत्सम और तद्भव शब्दों के कुछ उदाहरणों को भी देखेंगे।

भाषा का प्रवाह अनंत है। समय के साथ-साथ भाषा में नए शब्द समाहित हो जाते हैं और पुराने शब्द या तो रूप बदल लेते हैं अथवा अप्रचलित हो जाते हैं। वैदिक संस्कृत से आज की हमारी भाषा इस यात्रा में आजतक अनेक मोड़ों को पार कर चुकी है। भाषा में परिवर्तन अवश्य होता है, परंतु यह परिवर्तन इतना धीरे-धीरे होता है, कि शब्द अपने प्राचीन रूप को पूर्णतया खो नहीं देता हैं। उस शब्द में कुछ हद तक बदलाव होता है, पर अर्थ वही रहता है जो अर्थ उस शब्द का वैदिक काल में था।

Similar questions