Hindi, asked by shafique2, 1 year ago

what are the advantages and limitations of computer assisted learning in the classroom

Answers

Answered by VidhuJain
0
कंप्यूटर के द्वारा पढ़ाई के लाभ :-
१. दृश्य  श्रवण यानी ऑडियो वीडियो माध्यम के द्वारा  विषय अधिक रोचक बन जाता हे जिससे  विद्यार्थी अधिक एकाग्रचित होकर विषय के बारे में  नवीनतम जानकारी प्राप्त करते हैं । 
२ इंटरनेट के माध्यम से किसी भी विषय की गहन जानकारी ली जा  सकती है । 
३. कागज की बचत की जा सकती है । 
४. लगभग सभी विषयों की पाठ्य सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध हे अतः महंगी पुस्तकों पर व्यय नहीं करना होगा ।
कंप्यूटर के द्वारा पढ़ाई के नुकसान :-
१. प्रत्येक विधार्थी या विद्यालय  के पास कंप्यूटर  व  इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करना मुश्किल कार्य है ।
२. शिक्षक व विधार्थी को  कंप्यूटर की जानकारी होना अतिआवश्यक  
३.  कंप्यूटर के की बोर्ड के उपयोग से  विद्यार्थियों का लेखन से नाता टूट  जाता है ।
Similar questions