what are the advantages of increasing International tourism
Answers
Answer:
नई नई जगहें घूमने से बहुत आनन्द मिलता है। पता चलता है की दुनिया में कितनी विलक्ष्ण चीजे है। दुनिया के 7 अजूबे जैसे ताज महल, चीन की दीवार, गिज़ा का पिरामिड, माचू पीचू, रोम का कोलोसम, पेट्रा, ब्राजील की क्राइस्ट दी रिडीमर प्रसिद्ध स्थान है जहाँ लोग पर्यटन के लिए जाते है। हमारे देश में लोग जयपुर, नैनीताल, शिमला जैसे पर्वतीय स्थलों को देखने के लिए जाते है।
भारत या विश्व भर में लोग घूमने के लिए इसलिए जाते है क्यूंकि अपने परिवार के साथ एकांत में कुछ समय बिता सके। जैसे जैसे भारत में एकल परिवार का चलन बढ़ा है। पति-पत्नी दोनों ही नौकरी करते है। कई कई हफ्तों और महीनो तक वो काम में व्यस्त होते है। उनको एक दूसरे का हाल चाल पूछने का समय नही मिलता है। अनेक बड़े बिजनेसमैन अपने बच्चो और परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने देश या विदेश में चले जाते है।
1. Increasing international tourism will help in the spreading of our culture
2. The revenue made by the touristers is used in the economic development