Computer Science, asked by rk0410947, 4 months ago

what are the applications of computer ? computer k अनुप्रयोग in english for 3 numbers in exam please​

Answers

Answered by aayudhakonde
0

Answer:

Applications of Computer (कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग)

कम्‍प्‍यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्‍वपूर्ण अंग बन गया हैं। देश के राष्‍ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्‍प्‍यूटर के प्रभाव से कोई अछूता नहीं हैं। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्‍प्‍यूटर के बिना नहीं कर सकती हैं तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण-प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्‍वविद्यालय एवं शिक्षण संस्‍थान कम्‍प्‍यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाऍ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं।

कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कम्‍प्‍यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंको में किये जाने वाले लेन-देन को कम्‍प्‍यूटर ही आज सुचारू रूप से कह रहा हैं। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्‍यवस्‍था सम्‍पूर्ण रूप से कम्‍प्‍यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी.वी (T.V) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्‍प्‍यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्‍हें हम तक पहुँचाने में भी कम्‍प्‍यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता हैं। भारतवर्ष एक विकासशील देश हैं और इसकी एक प्रमुख समस्‍या बेरोजगारी हैं। इसे दूर करने के लिए भी कम्‍प्‍यूटर ने रोजगार के नये द्वारा खोले हैं। आज भारत दुनिया में सॉफ्टवेयर (Software) के निर्यातकों में से एक हैं, अत: इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ा हैं।

plz thank me

Similar questions