Hindi, asked by dineshsalunke684, 1 year ago

what are the objective of keeping branch accounts ? in hindi answer

Answers

Answered by harryrajput3
0
Objectives of Branch Accounting The main object of keeping branch accounts is dependent on the nature of the business and specific need of a particular branch.
Answered by 17122006
0
आधुनिक व्यवसायिक युग में व्यवसाय का आकर बड रहा है | ऐसे में अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिये व्यवसायिक संस्थाये विभिन्न स्थानों पर अपनी शाखाये खोलकर मॉल की बिक्री करती है इन शाखाओ का नियंत्रण एक मुख्य कार्यालय द्वारा किया जाता है मुख्य कार्यालय अपनी शाखाओ को मॉल की पूर्ति करता है तथा उनके सभी क्रिय-कलापों पर नियंत्रण रखता है मुख्य कार्यालय को अपनी प्रत्येक शाखा का लाभ हानि ज्ञात करना होता है इसके लिये मुख्य कार्यालय की पुस्तको में जो खाते बनाए जाते है उन्हें शाखा खाते कहते है |




शाखा खाते के उदेश्य Objectives of Branch Account



बिक्री में वर्धि (Increase in Sales) — मुख्य कार्यालय द्वारा जोशाखाये खोली जाती है, उनका उदेश्य व्यवसाय की बिक्री बढ़ाना होता है शाखा खातो की सहायता से शाखा की कुल बिक्री का ज्ञान होता है, जिससे उसमें वर्धि की योजनायें तैयार की जाती है
शाखाओ का नियंत्रण (Control on Branches) – शाखाओ की गतिविधियों पर मुख्य कार्यालय का नियंत्रण आवश्यक होता है शाखा खाते से शाखा की कार्यशील स्थिति का ज्ञान होता है इसमे शाखा की प्रगति का अनुमान लगाया जा सकता है इस प्रकार कम प्रगति करने वाली शाखाओ की चिन्हित करके उनकी कार्य छमता में वर्धि के उपाय किए जा सकते है |
शाखाओ की माल की आवश्यकता का ज्ञान (Knowledge of Need Goods at Branch) — शाखा खाते तैयार करने से मुख्य कार्यालय को इस बात का अनुमान रहता है की किस शाखा को किस समय कितना मॉल की आवश्यकता है इससे शाखाओ को कभी भी माल की कमी की समस्या उत्पन्न नही होती है |
शाखाओ के लाभ-हानि की गणना (Calculation of Profit and loss of Branch) — मुख्य कार्यालय अपनी शाखाये के लाभ- हानि ज्ञात करना चाहता है शाखा खता तैयार करक के वितीय वर्ष के अंत में अपनी शाखा की लाभार्जन स्थिति ज्ञात कर सकता है |
लेखाकन की अनिवार्यता (Compulsory Accounting) — कम्पटी अधिनियम 1956, के अनुसार मुख्य कार्यालय द्वारा शाखाओ के लेखे रखना तथा अकेक्षण कराना वैधानिक रूप से अनिवार्य है|

Mark As brainliest answer if it helps.....

Similar questions