Hindi, asked by shivkumarshivu581, 9 months ago

what are the points to be noticed with the discipline list it​

Answers

Answered by Ganisha
0

Answer:

I have the answer in hindi

Explanation:

हमारा स्वभाव कुछ ऐसा है कि हम नतीजे की परवाह किये बिना अपने मन मुताबिक कामों को करना पसंद करते हैं लेकिन अगर किसी बच्चे को बॉक्स से भरे चाकलेट खाने की अनुमति दे दी जाये तो बीमार पड़ सकता हैं. अगर उसी बच्चे को अनुशासित ढंग से, एक या दो चाकलेट रोज खाने की अनुमति मिले तो उसे लंबे समय तक आनंद मिलेगा.

” आजादी मनचाही चीज का भरपूर आनंद उठाने में नहीं बल्कि मन को वश में रखने से मिलती हैं. ”

लोगो के मन में यह गलत धारणा बैठी हुई है कि आजादी का मतलब मन मुताबिक काम करना हैं लेकिन आदमी का हमेशा के फायदों को समझ पाना मुश्किल होता हैं, बल्कि उनके खिलाफ काम करना ज्यादा फायदेमंद और आनंददायक और सुविधा जनक लगता हैं. लेकिन हमें उन अनगिनत उदाहरण पर ध्यान देना चाहिए, जो बतातें है कि लोग अनुशासनहीन होने के कारण किस तरह असफल हुए. अनुशासन की बंदिशे हमें नीचे गिराने के बजाये ऊपर उठाती हैं, अनुशासन का यही लाभ हैं.

Similar questions