Hindi, asked by kkmeena377, 2 months ago

what are the tips for using past perfect continuouse tense in hindi​

Answers

Answered by anshsingh53
2

Explanation:

The past perfect continuous tense (also known as the past perfect progressive tense) shows that an action that started in the past continued up until another time in the past. The past perfect continuous tense is constructed using had been + the verb's present participle (root + -ing).

Answered by abantikajana
0

Past Perfect Continuous Tense की क्रिया से बीते हुए समय में कार्य जारी रहने का बोध होता है | इस tense के वाक्यों में कार्य जारी रहने का समय दिया होता है | इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते हैं जैसे --

मैं एक घन्टे से अपनी किताब पढ रहा था |

राधा सोमवार से सकूल जा रही थी |

इन वाक्यों का अनुवाद करते समय निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं |

निश्चित समय (point of time) दिखाने के लिए since का use करते हैं जैसे -- since 10 o'clock, since monday, since morning, since1980 etc. समय की अवधि (period of time) दर्शाने के लिये for का use करते हैं जैसे -- for two years, for three days, for one month, for two hours etc.

Past Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Affirmative Sentences :-

1- वह दो घन्टे से स्टेज पर गाना गा रही थी |

2- हम सोमवार से सकूल जा रहे थे |

3- वे दोनों भाई दो घन्टे से अपने खेत में पानी दे रहे थे |

4- मैं सुबह से पार्क में टहलता रहा था |

5- वह लडकी सन् 1995 से इस शहर में रह रही थी |

6- शाहिद सोमवार से कठिन परिश्रम कर रहा था |

7- वे एक घन्टे से स्टेशन पर आपकी प्रतीक्षा कर रहे थे |

8- तुम अपना पाठ सुबह से याद कर रहे थे |

Formula :

Subject + had been + verb(ing form) + object(यदि हो) + since/for + time

Translation :-

1- She had been singing song on the stage for two hours.

2- We had been going to school since monday.

3- Those two brothers had been watering their field for two hours.

4- I had been walking in the park since morning.

5- That girl had been living in this city since 1995.

6- Shahid had been working hard since monday.

7- They had been waiting for you on the station for one hour.

8- You had been learning your lesson since morning.

Past Perfect Continuous Tense (Hindi to English)

Negative Sentences :-

1- मोहन दो घन्टे से अपनी किताब नहीं पढ रहा था |

2- तुम्हारा भाई दो घन्टे से इस कमरे में नहीं सो रहा था |

3- प्रधान मंत्री जी एक घन्टे से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे |

4- वह उस स्कूल में सन् 2012 से नहीं पढ रहा था |

. 5- मेरे पिताजी दस मिनट से अखबार नहीं पढ रहे थे |

6- इस गली में एक घन्टे से बच्चे शोर नहीं मचा रहे थे |

7- इस कमरे में मास्टरजी दस बजे से अँग्रेज़ी नहीं पढा रहे थे |

8- लडके मैदान में एक घन्टे से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे |

Similar questions