What are upsarg shabd and mul shabd .....explaination
Answers
Answer:
Jo sabd kisi sabd ke aage lagkr ek naya sabd banaye use upsarg kahte h or jo sabd baad me lagta h use mul sabd.
Answer:
उपसर्ग की परिभाषा
भाषा के वह सार्थक एवं छोटे खंड जो किसी शब्द के आरम्भ में लग जाते हैं एवं उससे मिलकर किसी दुसरे शब्द का निर्माण कर देते हैं।
उपसर्ग शब्द का अर्थ होता है – समीप आकर नया शब्द बनाना। अर्थात यह किसी शब्द साथ लगकर नया शब्द बनाता है।
उपसर्ग लगने के बाद शब्द का अर्थ बदल जाता है।
उदाहरण :
अ + भाव : अभाव
ऊपर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं पहले भाव शब्द बिना उपसर्ग के उसका मतलब था भावना लेकिन जब उपसर्ग लगाया गया तो उसका मतलब हो गया कमी। उपसर्ग लगने के बाद उसका मतलब बदल गया है।
———————————————————————-
उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :
संस्कृत के उपसर्ग
हिंदी के उपसर्ग
उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
अंग्रेजी के उपसर्ग
उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय