what did subhash chandra bosh do for India in hindi.
Answers
Answered by
8
उत्तर:-
- सुभाष जी ने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया उन्होंने इतना किया कि एक बताना मुश्किल है जैसे आसमान में तारे गिनना मुश्किल है और सही उनके किए हुए काम बताना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने बहुत से महान काम किए I
- उन्होंने अपनी जान की भी कुर्बानी दे दी अपने देश के लिए I
आइए कुछ चीजें जानते हैं सुभाष जी के बारे में:-
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था।
- १८अगस्त १९४५ के बाद का सुभाषचन्द्र बोस का जीवन और मृत्यु आज तक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है। १८ अगस्त १९४५ को उनके अतिभारित जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी। उसमें नेताजी मृत्यु से सुरक्षित बच गये थे या नहीं, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
- और उन्होंने बहुत से महान कार्य अपने देश के लिए किए इसलिए उनकी महानता आज भी यहां अपने देश भारत में मौजूद है आज भी उनकी महानता को याद करते हैं लोग I
__________________________________________________________________________________
Answered by
1
21 अक्टूबर 1943 को सुभाष बोस ने आज़ाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड सहित 11 देशो की सरकारों ने मान्यता दी थी। जापान ने अंडमान व निकोबार द्वीप इस अस्थायी सरकार को दे दिये।
Similar questions
Economy,
1 month ago
Physics,
1 month ago
Computer Science,
3 months ago
India Languages,
10 months ago
Biology,
10 months ago